लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अतंगर्त सूर्यगढ़ा पुलिस ने बोड़ना गांव के समीप एक स्कूल के पास से मुंगेर निवासी एक अपराधकर्मी मो रफीक पिता मो हमीद को पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार किया था जिसके बाद पुछतांछ में कई अन्य जानकारी होने के बाद लखीसराय पुलिस कप्तान अजय कुमार के आदेश पर एक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया
जिसके बाद बड़ी कार्यवाई करते हुए सूर्यगढ़ा थाना अध्यक्ष भगवान राम अपने दलबल के साथ जमूई पहाड़पुर गांव से मों रूसतम अंसारी पिता मो शमसुधीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से पिस्टल बनाने वाले कई उपकरण, लेथ मशीन, ड्रीलिंग मशीन, गा्रइडर मशनीन को जप्त किया गया है।
इस संबध में लखीसराय एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कई दिनों दियारा में हथियार बनाने का काम चल रहा है सूचना मिला था कि झाझा में हथिया बनाया जा रहा जिसकी जांच करते हुए दोनो अपराधी को गिरफ्तार किया गया जो कि मुंगेर और जमूई के रहने वाले है ये पहले से हथियार बनाने का कार्य करता रहा है इससे मिली जानकारी के बाद कुल छिपाये गए हथियार बरामद किए गये जिसमें लोहे का अर्द्वनिर्मित देशी पिस्टल 30 और लोहे के अर्द्वनिर्मित बैरल जो हथियार में लगाएं जाते है वह भी 30, हथियार बनाने वाले 4 मशीन जिसमें बनाने वाले कई प्रकार की मशीन बरामद किया गया है। इन दोनो पर पहले से भी मामले दर्ज है और मामले को खंगाला जा रहा है।







































