लखीसराय के जाने माने अधिवक्ता सुबोध कुमार की तबीयत में सुधार आने के बाद अधिवक्ताओं में खुर्शी का माहौल है जानकारी के मुताबिक कुमार अधिवक्ता संध के सचिव भी है और उरैन पंचायत के एक जिम्मेवार व्यक्ति के साथ पैक्स अध्यक्ष है । विगत एक महीना से यह लंबी बिमारी से ग्रस्ति थे गांव के कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा इनके सिर वार किया गया था गांव के और जनप्रतिनिधि के द्वारा काफी मदत्त के बाद इनको पटना में बेहतर इलाज हेतू ले जाया गया है जहां कई प्रकार जांच के बाद इनका इलाज शुरू हुआ कुछ आईयूसु में भर्ती भी रहे अब फिलहाल इनकी हालात ठीक है और चार दिन पहले कोर्ट गए जहां अधिवक्ताओं ने इनका स्वागत करते हुए लंबी आयु और सीघ्र ही ठीक होने की कामना की है। इनसे मिलने कई राजनीतिक, अधिवक्ता और पत्रकार मिलकर इनका हालचाल लिया है। इस संबध मे सीनियर अधिवक्ता बबीता कुमारी ने बताया कि कुछ दिन चिकित्सक के अनुसार इलाज चलेगा और इन्हे आराम की अभी काफी जरूरत है पहले यह बोल नही पा रहे थे अब धीरे धीरे इनके गहरी चोट ठीक हो रहा है वैसे वैसे इनके सेहत मे सुधार हो रहा है ।
Breaking News
अधिवक्ता सुबोध का पुना: जन्म के बाद मिलने पहॅुचे सैकडो लोग
Related news






































