लखीसराय चानन प्रखंड में आज एक दिवसीय दौरे पर निकले मुगेर संसदीय क्षेत्र के नेता सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह मननपुर बाजार पहॅुचे जहां जन सभा की उसके बाद संग्रामपुर पंचायत अतंर्गत भंडार में भव्य स्वागत किया यहां से निकलने के बाद भलुई पंचायत अतंर्गत गोपालपुर पहॅुचे जहां भी एक सभा को संबोधित कर कहा कि आज नीतीश कुमार के शासन काल में लोग सुरक्षित है आज कि तारीख में हर गांव में बिजली मिली रही है जिसमें 125 युनिट बिजली मुफ्त मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गठबंधन में बिहार विकसित राज्य बन रहा है । कई विकास कार्य का उल्लेख भी किया गया हैं लेकिन इस दौरे के अंतर्गत कही भी स्थानीय विधायक सुर्यगढ़ा बागी बने जदयू नेता प्रहलाद यादव नही दिखे है। जबकि मौके पर चानन प्रखंड के पदाधिकारी और प्रशासनिक व्यवस्था देखने को मिला है।
Breaking News
एक दिवसीय दौरे पर आए संसदीय दौरे पर नही दिखे सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव।
Related news




































