लखीसराय जिले के सभी सात प्रखंडों में बड़े ही धुमधाम से मनाया गया है बड़े पैमाने पर होली।
लखीसराय जिले के सभी सात प्रखंडों में बड़े ही धुमधाम से मनाया गया होली । जबकि लोगों ने एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर दी हार्दिक बधाई। जानकारी के मुताबिक कई संस्थान प्रतिष्ठान, स्कूल, कॉलेज और कार्यालय में एक दिन पूर्व होली मनाई गई है जबकि आज हर साल की भांति
होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि से एक दिन बाद मनाया गया है ।
लोग होली तो खेले ही लेकिन
इस होली में लोगो ने भी अपने मोबाइल के व्हाट्सऐप स्टेटस, इंस्टाग्राम रील्स और फेसबुक स्टोरीज डालकर अपनों को होली की शुभकामनाएं भेज रहे हैं हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ खास बधाई संदेश आप इन्हें अपनों के साथ साझा कर खास अंदाज में होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं। पूरे देश में होली का रंगीन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह त्योहार सिर्फ रंगों से खेलना ही नहीं, बल्कि प्रेम, भाईचारे और खुशियों को बांटने का भी प्रतीक है।
होली के मौके पर अपनों को शुभकामनाएं देना रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाये रखने का एक सुंदर तरीका है आज के दिन गंाव और शहर में लोग होली के पावन पर्व पर गाना बजाकर डांस किया कोई मस्तमोल बेला में होली मनाएं।





































