लखीसराय में एक व्याखा ऐसा नजर आया जहां खुद की पत्नी से तंग आकर पति ने खा लिया जहर और जहर खाकर परिवार को बचाने के लिए पहॅुचा एसपी कार्यालय पहॅुचते ही 112 पर किया डायल।
लखीसराय के पीरी बाजार निवासी स्व. विष्णुदेव मंडल के पुत्र निवास कुमार अपने पत्नी से तंग और परिवार को बार.बार गलत तरीके से फंसाने की धमकी देने का काम करता था इस बात पर निवास हमेशा चितिंत रहता था निवास फिलहाल दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है आज ही अपने घर लखीसराय आया था आते ही अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने की बात कही थी लेकिन पत्नी का किसी ओर से चक्कर होने और संदेह की निशानदेही के कारण अपने पति के साथ जाना पंसद नही कर रहा था इस बात को लेकर निवास से कहा सुनी हुई बाद में निवास ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या की कोशिश की इससे पूर्व ही लखीसराय एसपी से मिलकर आप बीती सुनाने की कोशिश किया लेकिन एसपी कार्यालय में नहीं होने के कारण निवास ने तंुरत 112 डायल कर पुलिस को बुलाया जहां पुलिस पहॅुची तो देखा कि निवास तरप रहा यह देख पहले निवास को सदर अस्पताल पहॅुचाया जहां मरने से पहले पुलिस ने एक विडियों क्लीप बनाया जहां पत्नी का सारा कारनामा सामने आया सल्फास की गोली का असर हुआ और निवास की मौत सदर अस्पताल में हो गई। सूत्रों की माने तो निवास कुमार पिता स्व़ विष्णुदेव मंडल और इसकी प्रेमिका उमा भारती पिता शंकर मंडल निवासी जमालपुर का दो साल पूर्व प्रेम विवाह कोर्ट में हुई थी विवाह के बाद परिवार के सदस्य इन दोनों से खुश नही थे दोनो परिवार में तनाव बना हुआ था प्रेमी निवास और प्रेमिका उमा के बीच परिवारिक विवाद चल ही रहा था इसी बात को लेकर हमेशा उमा के द्वारा निवास के परिवार बालो को गलत तरीके से फंसाने की बात कही थी। इसी बात को लेकर निवास जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है। इसके पूर्व ही पुलिस का अपना ब्यान देना चाह रहा था बताया जा रहा है कि प्रेमिका का किसी और से अफेर भी था।
इस संबध में लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार ने बताया कि आज सुवह 112 पुलिस को सूचना मिला कि एसपी कार्यालय के आसपास एक विचलियअवस्था में एक युवक पड़ा है सूचना के बाद पुलिस पहॅुची युवक से पुछताछ किया तो पता चला कि पत्नी से विवाद था कुछ अनमन हुई है जिस कारण सल्फास की गोली खा लिया पुलिस सल्फास की सूचना पर तुरंत लखीसराय सदर अस्पताल ले गई जहां उसकी मौत हो गई इसके बाद उसके बाद निवास की पत्नी उमा को बुलाया गया है जांच पड़ताल चल रही मृतक के परिवार को सूचना दिया गया है घटना के चार धंटे के बाद भी परिवार के कोई सदस्य नही पहॅुचा है और ना ही किसी प्रकार का आवेदन दिया गया है आवेदन के बाद जो भी कार्यवाही होगी वहा किया जायेगा फिलहाल मामले को देखा जा रहा है ।







































