लखीसराय पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छे संबध स्थापित करने एवं पुलिस बल के उत्साह बढ़ाने के लिए
बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के अंतिम चरण समापन पर प्रशासन बनाम स्वतंत्र पत्रकार के बीच फैंसी मैच का हुआ आयोजन।।
लखीसराय जिला मुख्यालय गांधी मैदान परिसर में पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन समापन पर में पुलिस प्रशासन और स्वंतत्र फोटो ग्राफर के बीच फैंसी किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है ।जिसका विधिवत तौर पर डीएम मिथिलेश मिश्रा एसपी अजय कुमार के द्वारा किया गया। फैंसी मैच के आयोजन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया। मैच की शुरुआत डीएम ने बल्लेबाजी कर और एसपी ने बैटिंग कर मैच का शुभारंभ किया। पत्रकार बनाम पुलिस प्रशासन के बीच मैच में दोनों टीम विजेता रही। फैंसी क्रिकेट टीम के आयोजन में लखीसराय जिले के प्रतिष्ठित अखबार सोशल मीडिया एवं फोटोग्राफर के बीच मैच में अहम भूमिका रही। मैच के आयोजन को लेकर व्यक्ति विशेष के द्वारा मैच आयोजित की गई। जिसमें व्यक्ति विशेष के मनचाहे लोगों को फैंसी क्रिकेट टूर्नामेंट में स्थान मिला। जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिष्ठित पत्रकार को वटसप् पर सूचना दिया गया है लेकिन कुल मिलाकर कहा जाय तो लखीसराय जिला में सोशल मीडिया के पत्रकार अपनी स्थान बना और अच्छे संदेश के तौर पर मैंच रोमाचिंक बना रहा है।पत्रकार टीम ने टास जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला किया।जिसपर 12-12 ओवर के निर्धारित मैच में पुलिस एकादश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में कुल 84 रन के जीत का लक्ष्य दिया। जबकि पत्रकार एकादश की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ऑवर में 83 रन बनाकर मैच ड्रा किया। पुलिस की ओर से खेलते हुए शंकर दयाल ने शानदार बैटिंग एवं गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। जिस पर इन्हें मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डीएम मिथलेश मिश्र ने मैच के रेफरी घनश्याम कुमार एवं उद्घोषक शिक्षक सुशांत कुमार समेत सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
Breaking News
प्रशासन बनाम स्वतंत्र पत्रकार के बीच फैंसी मैच का हुआ आयोजन।
Related news






































