
लखीसराय में बिहार दिवस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मुड के साथ बिहार विकसित बिहार उत्सव मनाने जा रहा है जहां आज के आर के हाई स्कूल के मैदान में बने मंच और तैयारी का जायजा लेने पहॅुचे जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र कई निर्देश जारी किया है।

इस मौके पर इनके साथ एडीएम सुधांशु शेखर, डिप्टी कलेक्टर शशि कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, डी.सी.एल.आर लखीसराय सीतू शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे है। जानकारी के मुताबिक तीन दिवसीय कार्यक्रम होना है
जो कि कल 22 से 24 मार्च तक शहर के के.आर.के हाई स्कूल में उत्सव मनेगा। जिसमें 22 अप्रैल को सुवह 7 बजे गांधी मैदान से लाल पहाडी तक प्रभात फेरी, 10 बजे बिहार दिवस में लगे स्टॉल का उद्रघाटन, प्रर्दशनी मेला का लोकार्पण और संख्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम जबकि 23 को सुवह 7 बजे साईकिल रैली जो कि गांधी मैदान से शहीद द्वार तक, 10 बजे स्कूली बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और 24 को समापन के दिन सवुह विरासत यात्रा जो कि रजौना चौकी से बालगुदर संग्रहालय तक, फरोग ए उर्दू सेमिनार, कवि सम्मेलन, और समापन समारोह का आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि बिहार में बिहार दिवस सन 1912 को ही बंगाल प्रेसीडेंसी के द्वारा बिहार राज्य का निर्माण किया गया था। उस दिन को बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है। बिहार में एक वार्षिक उत्सव और सार्वजनिक अवकाश भी रखा गया है। हालाँकि बिहार दिवस का इतिहास सन 1912 से शुरू होता है लेकिन कई कार्यक्रमों और आयोजनों के साथ इस दिन को आधिकारिक उत्सव 2011 में शुरू किया गया है।
इस संबध में लखीसराय के जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि बिहार दिवस के मौके पर बडे़ ही धुमधाम से इस आयोजन किया जा रहा है जिसमें उन्नत बिहार विकसित बिहार के तुल पर कार्यक्रम का आयोजन होगा लखीसराय के सभी जिला वासियों के नागरिकों को इस उत्सव में आमंत्रित किया गया है जिला में कैसे विकास और विकसित करेगें इस को लेकर कई विभाग का इस स्टॉल प्रर्दशनी मेला लगाया गया जनता से सीधा संवाद होगा प्रत्येक शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है दिन में बच्चो के द्वारा कार्यक्रम भी रखा गया है इस आयोजन के मौके पर जिले के सभी जिला प्रशासन के अलावे प्रभारी मंत्री , डिप्टी सीएम को भी आमंत्रण दिया गया है । इस मेला उत्सव पर 40 स्टॉल लगाये जिसमें जिला के विभिन्न विभाग को शामिल किया गया है।





































