बिहार में विधानसभा चुनाव है जो कि सितम्बर के अंतिम माह के किसी वक्त चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग के द्वारा हो सकती है। चुनाव तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे स्थानीय सांसद और विधायक अपने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से पंाच साल कार्यकाल की मजदुरी मांगने का काम कर रहे लोग विकास की बात कर रहे है। इसी कड़ी में आज एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर लोकसभा के सांसदीय क्षे़त्र के नेता सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चानन के विभिन्न जगहो पर जाकर दौड़ा करते नजर आए है। जानकारी के मुताबिक चानन क्षेत्र के मुख्य बाजार मननपुर दुर्गा मंदिर में जनसभा, भंडार, संग्रामपुर, और भलूई गंाव के पास स्वागत तथा दुसरा जनसभा गोपालपुर गुमटी टोला पहॅुचे है। इस सभा में स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मौजूदा लोगों को संबोधित कर बताया कि बिहार जो आस से बीस साल पूर्व जंगल राज हुआ करता था ।
बिहार में कानुन व्यवस्था बत्त से बतर थी । बिहार में अच्छी सड़क नही थी । ना ही बिहार में कानुन व्यवस्था था लोग घर से रात को निकलने से डरते थे, जिस वक्त राष्ट्रीय जनता दल की सरकार थी और इनके समर्थन थे वह गरीबो को आम नागरिको को आंतकित करने के लिए और दहशत फैलाने के लिए नया नया एस्कारपियों गाड़ी निकला था उस वक्त गाडी का दाहिने और बाएं का शीशा उतार कर दु गो राइफल निकाल कर लोग गरीब वर्ग के लोगों को डराने का इस्तेमाल किया करते थे। 2005 में नीतीश कुमार की सरकार तब से आज तक गरीब वर्ग के लिए न्याय और विकास का काम किया यही नही समाज के हर गरीब वर्ग के लिए चाहे वह पिछड़ा जाति हो या फिर अत्यंत पिछड़ा जाति या फिर अन्य किसी जाति को उसे आगे बढ़ाने का काम किया है।

बिहार में पंचायत की सड़के को हाइवें सड़को तक जोड़ते हुए सड़क को चकाचक बनाने का काम किया , कई ऐसे गांव थे जहां कभी बिजली नही आती थी वह पर लोग अपने घर में लालटेन जला कर अपना काम करते थे । आज हर गांव में 18 से 24 घंटा बिजली मिलता है । काननु व्यवस्था पर राष्ट्रीय जनता दल के समय लोगों को आंतकित करने के लिए राइफल का इस्तेमाल करता था। नीतीश कुमार की सरकार में किसी व्यक्ति की हिम्मत नही है कि स्कारपियों में राइफल निकाल कर नही चलता है। आज चानन के इलाके में बिना डर और भंय के लोग अपने घर से निकलते है । यही मननपुर बाजार है जहां लोग शाम को अपने घर से निकलने कतराते थे आज लोग शाम मे बिना डर के और भय के लोग रात के बारह बजे दो बजे निकलते है । नीतीश कुमार के शासन काल में जो वादा किया गया उन वादों को पुरा किया जा रहा है। न्याय के साथ साथ बिहार का विकास हो रहा है । पिछले कई बर्षो बिहार विकास का दोहरे अंक मे दस प्रतिशत से ज्यादा है उस वक्त 25 से 27 करोड़ की लागत से विकास होता था आज बिहार का विकास दोहरे बजट से कई गुणा विकास हो रहा है आज जो बजट विकास है जो विकास कार्य किए जा रहे है वह आज 3 लाख 70 हजार रूपया में प्रतिवर्तन हुआ है। न्याय के मामले में जो समाज के पिछडी प्रक्ति में खंडे उनको मुख्य धारा में जोड़़ने का काम करते थे। 2006 में पंचायती राज व्यवस्था में पिछले वर्ष से ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड पंयायत के प्रतिनिधि और विकास मित्र को जोड़ते हुए आरक्षण देने का काम किया है। नीतीश कुमार महिलाओं की आबादी को देखते हुए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है जिसके कारण बिहारमें लाखों महिलाओं को संर्स्थक बनाने के लिए जीविका समुह में जोड़कर लाखो लाख महिलाओं विभिन्न क्षेत्रों में तैनात है। जीविका समुह की महिलाओं एक करोड 35 लाख लोग महिला जुटे है। आठ दिन पहले नीतीश कुमार ने आ्रहवान किया गया ही बिहार के हर महिलाओं को दस हजार रूपये रोजगार के लिए दिए जाने का फैसला लिया गया है। बिहार से बेरोजगारी को दुर करने के लिए कुछ दिन पुर्व बिहार के लोग अन्य राज्य में काम करने जाते थे उस वक्त वहां के लोग बिहार के मजदुरो को धीना नजर से देखते थे आज नीतीश कुमार के विकास को देख उन्हें अच्छा काम मिलता है। चानन और टाल क्षेत्र में विकास कार्य काफी विकसित हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क बनाया गया। किसानो को अच्छी फसल के लिए नहर की सफाई किया गया जो चानन में हर किसान कुशहाल है । किसानो को फलस उगाने मे काफी दिक्कत होती थे इसको देखते हुए किसानो के हित में चानन बाराज और उस पर पुल निर्माण कर दुसरे मार्ग को जोड़ने का काम किया गया है। साथ ही बिना नाम लिए ही विपक्षी दलो को आंड़े हाथ लेते हुए कहा कि हाल में चुनाव आयोग ने कहा कि हम लोग चुनाव से पूर्व एक एक घर का निरीक्षण देश के नागरिकता का पहचान करेगें। इससे लोकतंत्र और प्रजातंत्र बजाया जा सकता है लेकिन इस लोकतंत्र को खत्म करने के लिए लोग रोड पर यात्रा करने उतरे है वही लोग है जो लोग सड़क पर सभा के दम्यान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मृत मां को गाली देने का काम किया है इसका भी हिसाब आने वाले चुनाव में जबाब मिल जायेगा। देश के प्रधानमंत्री पिछले जाति से आते है इनकी मॉ को अपमानित करने का काम किया गया है । पहलगांव में 24 अप्रैल को 25 लोगों को जाति पुछ पुछ कर आंतकी हमला कर हत्या किया गया है उन हत्यारो को मोेदी के ही शासन में 7 मई को बीस मीनट के अदंर सभी आंतकी को दो धंटे के अंदर उसके इलाके में जाकर उन लोगों का मार दिया यह काम प्रधानमंत्री ने किया है। साथ ही भी कहा कि पाकिस्तान में आम नागरिको को परेशान नही करने का आदेश जारी किया था। आपॅरेशन सिंन्दुर में पाक्सितान में गोले दांगे गए। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए अपने राज्य में ही प्रोजेक्ट खरीदे और बनाने की बात कही है ना कि दुसरे राज्य से आएं सामाग्री का इस्तेमाल नही हो। आज नीतीश कुमार के शासन काल में विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन को 400 के जगह 1100 देने का काम किया गया है । बिहार में 125 युिनट बिजली देने काम किया है आज करोडो गरीब लोग इसका फायदा उठाया जिनको 125 युनिट बिजली मुफ्त मिल रही है। नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी हाथो को मजबुत करने आग्रहा किया है। इस मौके पर लखीसराय डीडीसी सुमित कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार, अंचल अधिकारी रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी ,जनता दल युनाइटेड जदयू के जिला अध्यक्ष सह विश्वसुत्री उपाध्यक्ष रामांनद मंडल, महिला आयोग सदस्या सह भारतीय जनता पार्टी के नेत्री पिंकी कुशवाहा, जिला परिषद के सदस्या उनके प्रतिनिधि मदन मंडल, सूर्यगढ़ा विधानसभा जनता दल युनाईटेड के प्रभारी सौरभ निधि ,चानन प्रमुख ,संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, कुन्दर मुखिया प्रभा देवी, प्रखंड प्रमुख दिनेश यादव, महुलिया मुखिया प्रदीप पासवान, जानकीडीह मुखिया धुरो देवी , गोहरी मुखिया रवि रंजन राम, महेश लेटा मुखिया पिंकी देवी, लाखोच्रक रीता देवी, खुटुकपार मुखिया नीलम देवी प्रतिनिधि मलिया मुखिया डब्लू पासवान एवं समिति सदस्य बेबी देवी, निरंजन पासवान, शिवनंदन बिंद, यशोदा देवी, बुलबुल देवी, इसके आलावे रामदेव मंडल, नरेश राम, अशोक मंडल, देवकी मंडल, सरबन मंडल, बंजरगी साव, एवं अन्य लोग उपस्थित ।





































