बिहार के लखीसराय रामगढ़ प्रखंड में रोजगार मेला का आयोजन हजारो युवक और युवतियों ने लिया हिस्सा। जिला अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र ने किया उद्रघाटन।
लखीसराय जिले से सात किलोमीटर दूर रामगढ़ प्रखंड में गांव में आज पहला दिन जीविका मिशन के तव्वाधान में बड़ी संख्या में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इसकी अध्यक्षता राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकाश बिहार सरकार दीन दयाल ग्रामीण राज्य योजना के तहत रोजगार सह मार्ग दर्शन मेला लगाया गया है। जिसकी भुमिका मुख्य रूप से प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई ने निभायी है।
इस मौके पर जिला अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र, उपविकास आयुक्त सुमित कुमार और जीविका पदाधिकारी अनिता कुमारी के द्वारा सुयंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेला का उद्रघाटन किया गया है। इस मौके पर जीविका दीदी बड़ी संख्या में उपस्थित रही है।
हालांकि इस मौके पर छात्र और छात्रा भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए रोजगार मेला विभिन्न कंपनियों में अपना अपना आवेदन दिया है। इस मेले में उपविकास आयुक्त सुमित कुमार ने जीविका के द्वारा जारी संलोगन दिलाते हुए मौजूदा लोगों को इनके कार्य प्रणाली के बारे में बताया तथा जीविका दीदीयों को शपथ भी दिलाते हुए कहा कि जीविका की है पहचान.. ज्ञान का दीपक जलाना है बाल विवाह मिटाना…… मुस्कान जीविका की है पहचान महिलाओं को आगे बढ़ाना …..वही ना नशा करेगें और नशा करने देगें की शपथ दिलाते हुए मौजूदा महिलाओं से बुलबाया । वही जिले के जिला अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि लखीसराय में शिक्षा के मामले महिला की पढ़ाई में काफी पिछे है। लखीसराय में जब लाल पहाड़ी की ख्ुादाई हुई तो पता चला कि वहा काफी बहुत विचुरलिया रहती थी जहां महिलाओं की पढ़ाई होती थी।जबकि इस मौके पर जिला अधिकारी ने मौजूदा जीविका दीदीयों को एक शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं आज शपथ लेता हुॅु कि किसी भी बाल बालिका की विवाह ना हो हम सुनिश्चिित करता हॅु कि किसी मेरे परिवार या आसपास या समुदाय में किसी भी बालिका का बाल विवाह ना हो। साथ ही बताया कि आज बालिकाओ की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास सुविधा के लिए बाधक है जो उनके विकास कार्य को रोकता है। इसे हरगिर्स ना होने दे।
नोट इस रोजगार मेला में
1. क्वैशकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड ( ऑटोमोबाइल), 2. आमधने प्राइवेट लिमिटेड(मल्टीपल) 3. अवसर (प्रशिणोप्रांत नियोजन की सुविधा) 3. शिव शक्ति एग्रिटेक (फर्टिलाइजर)4. एस आई एस सिक्युरिटी गार्ड (सुरक्षा गार्ड) 5. क्रेडिट एक्सिस ग्रामीण (माइकोफाइनेंस) 6.निर्मला कंसस्टैंसी (कॉल सेन्टर) 7. ब्लिंकिट (लाजिस्टक) 8. एल एंड जे रिकल (प्रशिक्षनोंप्रांत नियोजन की सुरक्षा) 9. एल.आई.सी (इंसुरेन्स) 10. डीआरसीसी (प्रशिक्षण हेतूं) 11. आरसेटी लखीसराय (प्रशिक्षण हेतू) सहित विभिन्न कंपनियो ने हिस्सा लिया और मौजूदा नवयुवक और नवयुवितियों को रोजगार दिलया है।
इस संबध में लखीसराय के जिला अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि रोजगार मेला में कुल बीस कंपनियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है हजारो की संख्या में युवक और युवतिया की मौज्ूादगी हुई आज के दिन रोजगार देना वाला ही सबसे बड़ा धरती में भगवान है और रोजगार देने वाला कंपनियों का स्वागत करता हॅुू। आज युवाओ को आहृवान करता हॅुंे कि ज्यादा से ज्यादा कुशल बनाएं और अपने आप कोशल युक्त करेंग। अपना स्टील दर्पण बने। कोई भी कंपनी रोजगार का ऑफर लेकर आती है तो हाथो हाथ सभी का सलेकशन हो सके। और हमलोग चाहते है कि रोजगार का डैपलेमेन्ट हो हमारा यही प्रयास रहता है।







































