लखीसराय जिले के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार अब कई राशन कार्ड धारियों का नाम काटने जा रहे है। जिसकी सूची तैयार हो गई है। यह कार्रवाई पटना के राष्ट्रीय खाध सुरक्षा योजना के अतंर्गत राशन कार्ड उपभोक्ता विभाग की ओर से लखीसराय की डाटा सूची तैयार हुई है और वह लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी को 15783 डाटा चिंहित करने और उसके नाम को हटाने का आदेश जारी किया गया है। इस संबध में विस्तृत जानकारी की सूचना जो मिली है वह लखीसराय के सात प्रखंड चानन, लखीसराय, बड़हिया, पिपरिया, हलसी, रामगढ़ और सूर्यगढा शामिल हैं जिनके पक्के के मकान, चार पहिया, दो पहिया, बड़ी मोबाइल, भर रहे इनकम टैक्स पेय, सरकारी विभाग मे ंकार्य रत कर्मी शामिल है यह फिर किसान संबधित किसान को सरकार का पैसा मिलता हो वैसे लोगों को चिहिंत किया गया है जिसका नाम राशन कार्ड से इसी दिसम्बर को नाम काट दिया जायेगा।
इस संबध में विशेष जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि हमें राष्ट्रीय खाध सुरक्षा योजना उपभोक्ता कार्ड विभाग बिहार सरकार विभाग से 15783 डाटा मिला था जिसको सभी प्रखंड में एमओ के द्वारा जांच कराया था। कल तक उसमें 57 प्रतिशत डाटा की जांच हो चुकी है जिसको हमलोगों के द्वारा नोटिश भी जारी किया गया है आगे की कार्यवाई की जा रही है बाकी शेष बचे डाटा लिस्ट को 31 दिसम्बर तक जांच कराकर सभी डाटा को हटाया जायेगा है।

































