आगामी त्यौहार होलिका दहन, धूलहेंडी, रंगपंचमी, रमजान, ई. उल. फितर, चैत्र नवरात्र इत्यादि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला समाहरणालय से सभी पदाधिकारी के नेतृत्व में पैदल वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें लगभग 200 जवान तथा 10 चार पहिया वाहन शामिल रहे जो लगभग 7 किलोमीटर के दायरे में प्रमुख स्थानो और बाजारो में निकाला गया। जानकारी के मुताबिक लखीसराय जिले के जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में सभी वरिय पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष अपने दलबल के साथ कल नावाज ईद और परसो होली के अवसर पर शांति वातावरण को लेकर फ्लैक मार्च निकाला गया है। जो कि लखीसराय जमूई मोड़ से बालिका विधापीठ तक पैदल मार्च निकाला गया है। इस अवसर पर अधिकारियों ने शांति वातावरण के साथ होली ईद मनाने की अपील के साथ साथ शांति सूखमय तरीके से होली मानने की बात कही है। साथ ही होली ईद पर चौक चौराहे पर सुरक्षा का पुक्ता इतेजाम भी किया है।
Breaking News
होली और ईद को लेकर पुलिस मुस्तैद, निकाला फ्लैग मार्च, संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात
Related news







































