लखीसराय जिले के मेदनीचौकी थाना अध्यक्ष चितंरजन कुमार को गूप्त सूचना मिला कि थाना कांड संख्या 70/25 के प्राथमिक दो अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ सोनु कुमार और राजु सिंह उर्फ चिक्कु उर्फ राजू कुमार दोनो पेसरान अशोक सिंह ग्राम नंदपुर अवगिल के बांध पर देखा गया है। जिसकी सत्यापन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमारे नेतृत्व में गठित टीमो के द्वारा दोनो की गिरफ्तारी हुई जिसके पास ऐ लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतुस एंव फिस फायर कारतूस के साथ ही अवगिल बांध पर गिरफ्तार किया गया है।
इस संबध में लखीसराय एसपी अजय कुमार ने बताया दियारा का आंतक अपराधी और जिले के टांप टेन अपराधी सोनु सिंह और इसके ही छोटे भाई राजु सिंह को दो थाने की पुलिस दियारा इलाके के अवगिल बांध से गिरफ्तार किया है। इन दोनो का काम ही था कि लोगों की हत्या , लुट, चोरी और रंगदारी करना । सोनू सिंह के उपर र्सूयगढ़ा में 10 और मेदनीचौकी थाना में कुल 7 मामले दर्ज है जबकि राजु सिंह पर सूर्यगढ़ा में 3 और मेदनीचौकी थाना में 4 मामले दर्ज है जिसपर आर्म्स एक्ट ज्यादा तर है। छापेमारी दल में सुर्यगढा और मेदनीचौकी थाना अध्यक्ष, एसआई चंदवीर सिंह, उमेश कुामर और एसटीएफ की टीम के साथ रिजर्व गार्ड मेदनीचौकी थाना शामिल था।
Breaking News
लखीसराय दियारा का टॉप टेन दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार।
Related news






































