बिहार के लखीसराय के सिनेमा घर और जिला संग्रहालय में तीन दिसम्बर से पांच दिसम्बर तक मनेगा फिल्म महोत्सव कई कलाकार शामिल।
बिहार के लखीसराय में सिर्फ तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव मनाया जा रहा है जो कि 3 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक जिला संग्रहालय मे मनाया जा रहा है इसको लेकर लखीसराय दो सिनेमा घर में फिल्म उत्सव का महौल रहेगा जो कि निःशुल्क रहेगा । इस महोत्सव में मुबई और विभिन्न जगहो को नामी चेहरा कलाकार भी पार्टी सिपेट के लिए आ रहे है। इस उत्सव में डॉक्यूमेंट्री और नॉन फीचर फिल्मों में लख् ाीयरय म्यूजियम डिस्कवरी में अ ग्लिम्पस ऑफ ग्लौरी , लखीसराय ऐतिहासिक धरोहर पर आधारित फिल्म, डॉ राजेन्द्र प्रसाद लाइफ एंव हिस्ट्री ,सरदार भाई पटेल, वंदे मातरम गीत के 150 वी , एक था गांव और वहुरूपिया, लधू फिल्म श्रेणी में ओबुर , कॉसिंग बॉर्डस, जयू्र मॉनसुन वॉक, मुविंग फोकस और गिद्व द स्क्ैवेजर , सायकिल, चिपटकदुम्पा शमिल फिल्म शािमल है। इसके अलावे तीनो दिन तक चलने वाले महोत्सव में फिल्म स्क्रीनिंग के साथ साथ चैनल डिक्शन, मास्टर क्लस और युवा फिल्मों के लिए महत्वपूर्ण संवाद सत्र भी आयोजित होगे।
इस संबध में लखीसराय के जिला अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि इस महोत्सव की तैयारी पूर्ण हो चुकी है इसमें डिप्टी सीएम के हाथो शुभांरभ होगी। इनके द्वारा एक पोस्टर जारी कि गई है। जो कि बिहार राज्य फिल्म की प्रस्तुती है। इस मौके पर जोरम और भोंसले जैसी चर्चित फिल्मों के निर्देशक देवाशीष मखीजा, अंतराष्ट्रीय फिल्मकार पैन नलिन, फिल्म निर्देशक एमगीन और अभिनेता में विकास कुमार, प्रो हितेन्द्र के पटेल, इटली और जर्मनी निवासी अभिनव कुमारत था रूकी की फिल्म निर्माता ऐना शलशिना और मरियाना बोरगों, निर्देशक सरफराज आलम आ रहे है इसके अलावे कई अभिनेता भीसी के माध्यम से अपना संवाद कार्यक्रम मे देगे।
Breaking News
लखीसराय में मनेगा तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव डीएम ने दी जानकारी।
Related news






































