लखीसराय जिला समाहारणालय से बिहार दिवस के मौके पर स्कूल छात्र.छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंहा के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित के आर के हाई स्कूल के मैदान पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा, डीएम मिथिलेश मिश्रा, एवं अन्य वारिय पदाधिकारी के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। बिहार दिवस के मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में बताया कि बिहारी कहलाना गर्व की बात है इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए बेहतर कार्यकाल की सराहना करते हुए लखीसराय जिले में भी किए गए बेहतर कार्यों को लेकर संबोधन में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस दौरान लखीसराय जिले के प्राकृतिक धरोहर को लेकर देव कास्टिंग के जरिए लघु फिल्म भी दिखाई गई। जिसमें लखीसराय जिले के सभी प्रमुख स्थानों को दर्शाया गया। साथ ही इस दौरान लखीसराय संग्रहालय एवं अशोक धाम परिसर में शिवगंगा एवं श्रृंगी ऋषि, लाली पहाड़ी, की चर्चा की गई। जबकि बिहार दिवस के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा मैदान परिसर में कुल 40 स्टाल लगाए गए। जिसमें जिले के सरकारी योजनाओं से संबंधित आम लोगों को पदाधिकारी के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। एवं इस दौरान स्थानीय लोगों से भी कार्य को लेकर सुझाव लिए जाएंगे। बिहार दिवस के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम बेहद सजग व चौकस देखा गया।