जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय के नियमित अधिवक्ता स्वर्गीय शिव नारायण यादव के आकस्मिक निधन पर आज संघ के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायालयीय कार्य से विरत रहते हुए संघ भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया। सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की गई।दिवंगत अधिवक्ता शिव नारायण यादव अपने नामानुरूप सरल, मृदुभाषी एवं सहयोगी स्वभाव के कारण सभी साथियों के बीच प्रिय थे। वे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने के बावजूद अपने पेशे के प्रति नैतिक दायित्वों का निर्वहन सदैव निष्ठा और ईमानदारी से करते रहे।सभा में यह भी व्यक्त किया गया कि संघ की परंपरा अनुसार मृतक अधिवक्ता के आश्रित को तत्काल एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है। किंतु इस बार संघ के पदाधिकारियों द्वारा दिवंगत अधिवक्ता के आश्रितों को यह सहयोग केवल इस आधार पर वंचित कर दिया गया कि उन्होंने ए.आई.बी.ए. परीक्षा पास नहीं की थी। जबकि वे संघ के नियमित सदस्य और मतदाता रहेए नियमित सदस्यता शुल्क का भुगतान भी करते रहे। संघ की ओर से कभी भी उन्हें इस आशय का कोई नोटिस नहीं दिया गया कि परीक्षा पास न करने पर उनकी सदस्यता या वकालत पर प्रतिबंध लगेगा।संघ के अनेक सदस्यों ने इस निर्णय को नियम.विरुद्धए अनैतिक और राजनीति से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि इस कदम से न केवल मृतक अधिवक्ता के परिवार के साथ अन्याय हुआ हैए बल्कि संघ की गरिमा और सदस्यों की भावनाओं को भी ठेस पहुँची है।