लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत संग्रामपुर पंचायत अतंर्गत भंडार में रामजतन मांझी के 55 वर्षीय पुत्र लृक्कड़ मांझी को हुई मौत बता दे की लृक्कड़ मांझी कुछ मह पूर्व में मजदूरी करने के लिए गुजरात गांधी धाम गया था जो की वहां चुनाय मिस्त्री का काम करता था कि अचानक 17 अगस्त को काम कर अपरे रूम पर लौट रहा था की आदिपुर थाने के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बस द्वारा लुक्कड मांझी को धक्का मार दिया जो की आदिपुर पुलिस ने उसे मायक हॉस्पिटल में भर्ती कराया जो की 18 अगस्त को डॉक्टर ने उसे मृत् घोषित कर दिया आदिपुर थाने पोस्टमार्टम कराके शव को लेकर सरकारी एंबुलेंस के द्वारा ग्राम भंडार पहुंचा दिया गया खबर सुनते ही लृक्कड़क मांझी की पत्नी जयंती देवी एवं बेटी दो नाबालिक पुत्र छिला कुमार एवं कलृ कुमार सभी लोगों को रो.रो कर बुरा हाल है संताना देने के लिए पंचायत के मुखिया दीपक सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान, शंकर महतो, बेचन यादव, मनोज यादव, सीखो यादव, रंजीत चौधरी, रामबालक मेहता, कारू सिंह, सुरेश मांझी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Breaking News
मजदुरी करने गए लुक्कड मांझी की मौत
Related news