लखीसराय .मुख्य बाजार में लगातार बढ़ रहे वाहनों की संख्या और उससे उत्पन्न यातायात अव्यवस्था पर नियंत्रण पाने के लिए यातायात प्रशासन ने विशेष पहल की है। इस पहल तहत स्टेशन मोड़ से बड़ी दुर्गा मंदिर तक अस्थायी बैरीकेडिंग सह रस्सी की व्यवस्था की है जिससे ट्रैफिक काफी सुगम हुआ है। और लोगों ने इस व्यवस्था तहत अपने लेन में चलते हुए काफी सकारात्मक पहल बताया है।
जानकारी के अनुसार यहां एक तरह की पहली बार यातायात उल्लंघन पर चेतावनी सह जनजागरूकता अभियान जैसी पायलट योजना चला रहे हैं जिससे आमजन स्वयंप्रेरित होकर यातायात नियमों का पालन करें व सुरक्षित सफर का एंजॉय करेंगे। इस व्यवस्था के दूरगामी आत्मप्रेरित दृष्टिकोण से सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमियां आएंगी।
पुलिस अधिकारी सार्जेंट आशुतोष कुमार का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना और ट्रैफिक पुलिस का मूल उद्देश्य वाहन चालकों को जागरूक करना है न कि चालान काट के उसे आर्थिक दंड देना ।
लोग नियम का पालन कर यातायात को ध्यान मे रखते हुए कटिबद्व तरीके से लाइन बनाकर अपनी याता को कुशल बनाएं।
जबकि यातायात थाना प्रभारी व्रिश केन्तु सिंह ने बताया कि अभी यातायात को लेकर सुधार करने की कोशिश की जा रही है।इससे पूर्व दोनों साइड जहां तहां वाहन को रोक देने की बजह से काफी दिक्कत और जाम की समस्या बनी रहती थी। आज जो व्यवस्था किया गया है उससे हर यात्रियों की परेशानी को दुर करने का प्रयास किया गया है वरिये अधिकारी का जो आदेश प्राप्त है कोशिश हो रही है।