लखीसराय/किउल रेलवे स्टेशन पर आर.पी.एफ निरीक्षक प्रभारी अरविदं कुमार सिंह के तबादला के बाद लखीसराय आर.पी.एफ बैरक में सम्मान सह विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसकी अध्यक्षता सयुक्त कॉस्टेबल आर.पी.एफ के द्वारा किया गया है जबकि मंच का संचालन पत्रकार गोपाल प्रसाद आर्य के द्वारा किया गया है।
इस समारोह की मुख्य अतिथि के तोर पर किउल रेल डीएसपी एजाज हाफिस, झाझा डिप्टी कंमाडेंट एच.एन.राम, आई.ओ.डब्लू रंजय कुमार, राहुल कुमार एवं नवल कुमार रहे । जबकि वर्तमान पदभार संभाले नये आर.पी.एफ निरीक्षक प्रंशात कुमार का स्वागत किया गया है।
इस मौके पर राहुल कुमार के द्वारा प्रंशात कुमार और अरविंद कुमार सिंह को चादर एवं गुलजस्ता भेंट कर सम्मान किया गया। जबकि नवल कुमार के द्वारा गुजस्ता भेंट किया गया है जबकि राजद जिला उपाध्यक्ष प्रेम सागर के द्वारा बेग देकर अरविंद कुमार की विदाई सम्मान किया गया है। वही मुख्य अतिथि रेल डीएसपी, झाझा कंमाडेट और वर्तमान आर.पी.एफ निरीक्षक एवं पूर्व निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह को पत्रकार गोपाल प्रसाद आर्य के द्वारा गुलस्ता बुके देकर स्वागत एवं विदाई दी गई ।
इस अवसर पर आए हुए समाजसेवी, शिक्षक, पत्रकार एवं आर.पी.एफ के नौजवान के द्वारा कार्यरत रहे निरीक्षक के तीन साल कार्यो का विस्तार पूर्वक चर्चा, समाज में नये नये तरीके से बच्चे का हौसला बढ़ाना, यात्रियों की सुविधा एवं छुटे हुए सामग्री को उपलब्ध कराने जैसे कई महत्पुर्ण विन्दुओ पर चर्चा परिचर्चा किया गया है। इस मौके पर चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएसन के जिला अध्यक्ष धमेन्द्र कुमार आर्य, एस.कुमारी ज्ञान स्थली निःशुल्क शिक्षा केन्द्र के डायरेक्टर अविनाश प्रसाद यादव, गोढी पूर्व प्रमुख निप्रेन्द्रर कुमार, रविकांत पैक्स प्रतिनिधि, संत माइकल्स स्कूल के डायरेक्टर सुनील कुमार शर्मा, न्यू डैफोडिल्स कंन्भेसन स्कूल के डायरेक्टर दिलीप कुमार, न्यू ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राकेश कुमार, ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पिन्टु कुमार एवं मोकामा से कई गणमान्य और लखीसराय के प्रमुख बुद्वजीवी लोग मौजूद रहे है।