लखीसरायः संवाददाता- लखीसराय समाजसेवी सुवीन कुमार ने बताया कि देवघर के रास्ते कटोरिया विश्वकर्मा नगर कई दिनों से शिविर का संचालन किया जा रहा है जिसका समापन घोषणा की गई जिसमें निशुल्क शरवत लस्सी फल काजू किशमिश नींबू का चाय फलाहार भोजन के साथ.साथ भंडारा का आयोजन किया था इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बिहार झारखंड सहित राज्यों के सहयोग मिला शिबीर के संचालन में इन साथी का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार सुभाष प्रसाद वर्मा, झाझा सत्यनारायण प्रसाद वर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता ,झाझा राष्ट्रीय चैयरमेन श्री सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, रामपुर डुमरा, आगेंद्र प्रसाद वर्मा पटना सिटी राष्ट्रीय महासचिव,श्री सतीश प्रसाद वर्मा शेरघाटी राष्ट्रीय महासचिव, श्री अर्जुन प्रसाद वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष टेकरी गया जी, श्री शशि प्रसाद वर्मा राष्ट्रीय संरक्षक पकड़ी वर्मा , मुनीलाल प्रसाद वर्मा राष्ट्रीय सचिव मराची ,श्री गुलजारीलाल नंदा प्रदेश अध्यक्ष बिहार , सुधीर प्रसाद वर्मा बिहार प्रदेश, उपाध्यक्ष विनय कुमार वर्मा जमुई ,जिला जनगणना प्रभारी , राम जी प्रसाद वर्मा, पदाधिकारी , सूर्य देव प्रसाद राष्ट्रीय अध्यक्ष, गणेश कुमार वर्मा राष्ट्रीय सचिव सोनू कुमार उर्फ श्रीकांत वर्मा राष्ट्रीय सचिव, अनिल कुमार वर्मा राष्ट्रीय संरक्षक, राजेश बर्मन , कुंदन प्रसाद वर्मा अधिवक्ता राष्ट्रीय महासचिव ,महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , दयावती देवी,सुशीला देवी , सुशीला देवी , माया देवी झाझा सहित कई महिलाएं इस समारोह को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई संगठन के महत्वपूर्ण साथी इस समारोह को सफल बनाने में भूमिका निभाते हुए सभी लोगों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जय रुद्रांश कनौजिया सोनार मा परिवार के राष्ट्रीय प्रमुख अधिवक्ता सुबीन कुमार वर्मा ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की आने वाली कुछ वर्षों में कटोरिया विश्वकर्मा नगर के आसपास कनौजिया सोनार का अपना धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा इसके लिए रामपुर डुमरा से श्री सुरेंद्र बाबू 2 लाख 51 हजार रुपए , श्री आगेंद्र प्रसाद वर्मा पटना सिटी से 101000 का डोनेशन देने की घोषणा की के साथ कई महत्वपूर्ण साथी आज देवघर के रास्ते कटोरिया विश्वकर्मा नगर में शिविर का विधिवत समापन करने की घोषणा की गई जय रुद्रांश कनौजिया सोनार महापरिवार पिछले कई दिनों से शिविर का संचालन कर रही थी जिसमें निशुल्क शरबत लस्सी फल काजू किशमिश नींबू का चाय फलाहार भोजन भंडारा का व्यवस्था किया गया था धनबाद ज्ञापन संगठन के राष्ट्रीय सचिव गणेश प्रसाद वर्मा
Breaking News
सावन में लगे निः शुल्क सेवा का समापन
Related news