बिहार के लखीसराय में दिन दहाड़े एक महिला ने युवक को जला दिया मौजूदा लोगों ने अस्पताल पहॅुचाया, महिला पुलिस हिरासत मे, मामले की जांच कर रही है पुलिस।
लखीसराय में आज एक बड़ी घटना घटित हुई है जहां एक युवक को मॉ और बेटे ने मिलकर पेट्रोल छिड़कर जला दिया है यही जान मारने की पुरी कोशिश की लेकिन मौजूदा लोग आवाज सुनकर पहॅुचे और युवक की जान बचाने का प्रयास करते हुए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहॉ मौजूदा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कतरे हुए जले युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संसार पोखर निवासी रामरूप राम का पहला पुत्र छोटु कुमार बताया जा रहा है जो महिला और युवक ने छोटु कुमार को जलाकर बुरी तरह से घायल किया है उसका नाम आंनद साव की पत्नी मजु कुमारी पुत्र कहैन्या कुमार साव बताया जा रहा है। हालांकि महिला घटना को अंजाम देते हुए खुद कबैया थाना में जाकर सलेन्डर किया है।
इस संबध में महिला आरोपी मंजु देवी ने ऑन कैमरा मे बता ही रही थी कि मौजूदा पुलिस कर्मी ने महिला को अपने साथ ले गया महिला ने बताया कि हमारे पुत्र कन्हैया कुमार को हमेशा छोटु के भाई गाली ग्लोज कर हमें भी गाली देता था तंग आकर हमने पेट्रोल पंम्प से पेट्रोल पांच लीटर लिया और सीधे दुकान पर जाकर पेट्रोल को छीटा और हमारे पुत्र अग्नि जलाकर जला दिया।
वार्ड पार्षद रंजीत कुमार ने बताया कि छोटु अपने दुकान पर बैठा था महिला मंजु देवी आई बिना कुछ कहे छोटु के सिर पर पेट्रोल छिटा और इसका बेटा कन्हैया ने आग लगा दिया जिससे बुरी तरह से सिर ओर गर्दन सहित शरीर जल गया है।
क्या कहना है मोबाइल-दुरभाष पर कबैया थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित छोटु कुमार के या उनके परिवार के द्वारा कोई सूचना या आवेदन नही दिया गया है महिला की गिरफ्तारी हुई है जांच चल रही है हालांकि थाना प्रभारी ने महिला आरोपी मंजु देवी को इस मामले में बात नही ऑन कैमरा देने दिया गया है।
Breaking News
दिन दहाड़े महिला ने एक युवक को जलाया गंभीर स्थिति में पटना रेफर
Related news






































