लखीसराय जिले के मनकट्ठा स्थित अमहरा गांव के समीप ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के प्रगांण में चिल्ड्रैन एवं वेलफेयर एसोसिएशन संघ के आह्रवान पर आज प्राइवेट स्कूल संचालको की मासिक बैठक आयोजित किया गया है बैठक की अध्यक्षता रामानुज सिंह ने नेतृत्व में किया गया है जिसकी मुख्य बैठक आयोजित होने की खास बजह रही है जिसमें स्कूल में आने वाली हर समस्या और बेहतर स्कूल का संचालन को लेकर महत्वपूर्ण एक बैठक आयोजित की गई ।
जबकि मंच संचालन संत निरकांरी स्कूल के संचालक अनय कुमार ने की है। इस बैठक में मुख्य रूप से संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अन्य कुमार, सूर्यगढ़ा उपाध्यक्ष राजेश चेतन के द्वारा मंच अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस बैठक में अशोक कुमार ने बताया कि स्कूल में निः शुल्क पढ़ाने का जिम्मा राज्य सरकार के आदेश पर कई विधालय में बच्चों को पढ़ाया है पर उसके बदले निर्धारित राज्य सरकार के अनुदान राशि विद्यालय के संचालकों को अबतक उनकी राशि नही ।
बिहार राज्य सरकार शिक्षा विभाग के द्वारा जारी प्रंमाण को भी अबतक विघालय के संचालको नही बताया गया है ताकि अन्य लोग भी रजिस्ट्रेशन करा सके। कई लोगों ने यह भी बताया कि स्कूल की समस्या को विधालय के संघ को हमेशा किसी भी समय ओर समस्या निदान करने पर विचार और लोगों से बात किया जाय। । जबकि अध्यक्ष और सचिव की अनुस्थिति नही रहने के कारण मौजूदा लोगों ने अपनी नाराजगी जताया हैं।
साथ ही संघ की मजबूती को बढ़ाने पर विचार रखने और स्कूल की संस्था की हर समस्या को दूर करने पर विचार रखने की बात कहि है। इस मौके पर स्कूल संचालक में अन्य कुमार, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, बिट्टू कुमार, अवधेश कुमार निराला, पिंटू कुमार, रामानुज सिंह, सुनील कुमार शर्मा, पुष्पा कुमारी, भुपेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, अजब लाल, सहित अन्य स्कूल संचालक मौजूद रहे। अतं में बैठक के सम्मापन लोगों को फुल की माला पहनाकर सम्मानित किया गया है।







































