बिहार के डीजीपी पटना के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई
लखीसराय जिले के एसपी अजय कुमार की बड़ी कार्रवाई सामने आई है जहां कि कुल 15 लोगों पर गलत तरीके और अपराधिक तरीके से अंजित सम्पति बनाई उन पर कार्रवाई हुई जो कल से शमिल अपराधी पर कार्रवाई शुरू होगी। इस बात की जानकारी देते हुए लखीसराय के पुलिस अधिक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय और बिहार के मुख्य डीजीपी पटना के द्वारा जारी आदेश पत्र के आलोक में लखीसराय में मुख्य और लगातार अपराधिक घटना शरण में आने वाले जैसे लोगो को चिंहित किया गया है जिसमें ज्यादा तर बालू माफिया, शराब माफिया और भू-माफिया में शामिल अपराधियों की अंचल सम्पति की जांच हुई है जिसकी सूची मुख्यालय और माननीय न्यायालय में भेजा गया है आदेश के बाद कार्रवाई होगी। कल से इन अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके अंचल सम्पति की जप्ती होनी शुरू हो जायेगी। खास कर जो अपराधिक घटना कर अपना सम्पति अर्जित किया हो और उनके सारे संबधी के नाम भी अंकित क्यो ना जाचं के बाद कार्रवाई होना तय होगा।
जो लोग शामिल है उनमे मुख्यता तौर पर
1.मुरारी सिंह साबिकपुर, 2. सूरज कुमार पुरानी बाजार, 3.प्रितम कुमार, 4.गोपाल महतो धर्मरायच्रक, 5.विकास कुमार उर्फ विकास साव, 6.पवन कुमार कबैया रोड़, 7. मौसम कुमार जैतपुर, 8. सन्नी कुमार, 9. पंकज सिंह सूर्यगढ़ा, 10. गुप्ता राय इटौन, 11.कजरू महतो भलूई चानन, 12. टिटु कुमार उर्फ टिटु डकरा रामगढ़, 13. मनीष कुमार तेतरहाट, 14.रमण कुमार तेतरहाट, 15. पवन कुमार कबैया जो कि सभी लखीसराय जिला के लोग शामिल है।







































